भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। रवि शास्त्री के मुताबिक रोहित शर्मा इस सीरीज में वीरेंदर सहवाग की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं और कंगारू गेंदबाजों को डॉमिनेट कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 177 के जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम को तेज शुरुआत मिली। कप्तान रोहित शर्मा ने 66 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और पहले विकेट के लिए राहुल के साथ 76 रन जोड़े। स्टंप्स तक टीम ने 24 ओवर में एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे और रोहित 56 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने अपनी पारी में अभी तक नौ चौके और एक छक्का लगाया है। जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये, उस पर रोहित ने आसानी से रन बनाये।
रोहित शर्मा को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
आईसीसी रिव्यू शो पर बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा,
अगर रोहित शर्मा क्रीज पर रहे तो वो तेजी से रन बनाएंगे। वो किसी भी गेंदबाज को सेटल होने का मौका नहीं देंगे। वो वीरेंदर सहवाग की तरह रन बनाएंगे। जब वीरेंदर सहवाग फॉर्म में थे तब वो मिडिल ऑर्डर के लिए चीजें आसान कर देते थे। वो आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी टीम पर दबाव बना देते थे। रोहित शर्मा का रोल भी यही रहेगा।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के बल्लेबाजी की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने भी तारीफ की है। हेडन के मुताबिक रोहित ने चीजों को बहुत ही सरल रखा। 51 वर्षीय ने कहा कि रोहित के पास गेंदबाजों को दबाव में लाने की क्षमता है और वह सिर्फ सर्वाइव करने को नहीं देखते हैं।