कुलदीप यादव को टीम में तीसरे स्पिनर के तौर पर खेलना चाहिए, रवि शास्त्री ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia v India - 4th Test: Day 4
रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का चयन अक्षर पटेल से पहले करने की सलाह दी है। रवि शास्त्री के मुताबिक कुलदीप यादव एक ऐसे गेंदबाज हैं जो पहले दिन से ही गेंद को घुमा सकते हैं। जबकि अक्षर पटेल की अगर बात करें तो वो रविंद्र जडेजा जैसे ही गेंदबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन का चयन स्पिनर के तौर पर सबसे पहले किया जाएगा। इसके बाद रविंद्र जडेजा दूसरे ऑप्शन हो सकते हैं। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में किसी एक का चयन किया जाएगा।

कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के तौर पर शामिल करना चाहिए - रवि शास्त्री

हालांकि रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का सुझाव दिया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'जहां तक तीसरे स्पिनर्स का सवाल है, मैं कुलदीप यादव को सीधे प्लेइंग इलेवन में देखना चाहूंगा। आपके पास रविंद्र जडेजा हैं और अक्षर पटेल उनके जैसे ही गेंदबाजी करते हैं। जबकि कुलदीप यादव के पास अलग तरह की स्किल है। अगर आप टॉस हार जाते हैं और पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजी करानी पड़े तो फिर कुलदीप यादव ये काम बखूबी कर सकते हैं।'

आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने भी कुलदीप यादव को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है। बांगर के मुताबिक कुलदीप सबसे ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2017-18 में धर्मशाला में खेले गए मैच में कुलदीप यादव ने 3 या 4 विकेट लेकर भारतीय टीम के जीत की नींव रख दी थी। भारत के पास अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में बेहतरीन फिंगर स्पिनर हैं। हालांकि मुझे लगता है कि कम से कम दो टेस्ट मैचों में कुलदीप यादव को खेलना चाहिए। वो काफी बड़ा इम्पैक्ट डाल सकते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now