इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिनों के अंदर हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। मैच के बाद जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि तीनों ही मुकाबले तीन दिनों के अंदर खत्म हो गए तो इस पर रोहित शर्मा ने अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हर एक टेस्ट मैच ड्रॉ हो रहा था और उससे लोग खुश नहीं थे लेकिन इसलिए हमने सोचा कि यहां पर मैच जल्दी खत्म हों।
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक कुल तीन मैच हुए हैं और तीनों ही मैच चौथे दिन तक नहीं जा पाए। हर एक मैच का नतीजा खेल के तीसरे दिन ही आ गया। यही वजह थी कि पहले और दूसरे टेस्ट मैच की पिच को आईसीसी ने औसत करार दिया था और इंदौर में स्थित होल्कर स्टेडियम को भी ख़राब पिच के तहत तीन डी-मेरिट पॉइंट्स मिले हैं। यदि अगले 5 साल में इस मैदान को 5 या उससे ज्यादा डी-मेरिट प्वॉइंट मिलते है, तो इस मैदान पर 12 महीनों का बैन लग जायेगा।
हम मैच को दिलचस्प बना रहे थे - रोहित शर्मा
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैचों के पांच दिनों तक नहीं चलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'भारत के बाहर भी मुकाबले पांच दिनों तक नहीं जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका में मुकाबला तीन दिनों के अंदर खत्म हो गया। पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के दौरान लोग कह रहे थे कि ये काफी बोरिंग हो गया है, इसलिए हम चीजों को रोमांचक बना रहे थे।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा 'पिच को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। जब भी हम भारत में खेलते हैं सारा फोकस केवल पिच पर ही होता है। लोग नाथन लियोन के बारे में सवाल क्यों नहीं पूछ रहे हैं। उन्होंने कितनी जबरदस्त गेंदबाजी की ? पुजारा ने दूसरी पारी में कितनी बेहतरीन बैटिंग की ? उस्मान ख्वाजा ने कितना बेहतरीन तरीके से खेला ?'