भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी की तरफ 'जय श्री राम' का नारा लगने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता कि ऐसा कुछ हुआ है। रोहित शर्मा के मुताबिक वो इस बारे में पहली बार सुन रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया आखिरी टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरन ग्रीन (114) के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 571 का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली ने क्रमश: 128 और 186 रन की शानदार पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये, जिसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
दर्शकों ने मोहम्मद शमी को देखकर लगाया 'जय श्री राम' का नारा
वहीं इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दर्शक मोहम्मद शमी को देखकर 'जय श्री राम' का नारा लगा रहे थे।
मैच खत्म होने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था। उन्होंने कहा,
मोहम्मद शमी के लिए जय श्री राम का जो नारा लगा मुझे उस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। मैं इस बारे में पहली बार सुन रहा हूं। मुझे नहीं पता कि वहां पर क्या हुआ था।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने तीन मैचों में 28.22 की औसत से 9 विकेट लिए और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया।