रोहित शर्मा ने रैंक टर्नर पिचों पर खेलने को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, पूर्व क्रिकेटर्स का जिक्र

Nitesh
India v Australia - 3rd Test: Day 1
India v Australia - 3rd Test: Day 1

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीनों ही मैचों के रैंक टर्नर पिचों पर खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमारी ताकत स्पिनर के खिलाफ बैटिंग है और हम अपने कंडीशंस का फायदा उठाना चाहते थे और इसी वजह से हमने स्पिन पिचों पर खेलने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम स्पिन के बिछाए अपने ही जाल में फंस गई और महज ढाई दिनों के अंदर ही ये मुकाबला गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत के लिए मिले 76 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल करते हुए सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी सुनिश्चित कर ली है। अब टीम इंडिया को WTC फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए चौथा मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा।

हमारी ताकत स्पिन है और इसी वजह से हमने इस पिच पर खेलने का फैसला किया - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रैंक टर्नर पिचों पर खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'हर एक टीम अपने घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाती है। हमारी ताकत स्पिन है। स्पिनर्स के खिलाफ हमारे बल्लेबाज अच्छा खेलते हैं और हमारे पास बेहतरीन स्पिनर्स हैं और इसी वजह से हमने स्पिन ट्रैक पर खेलने का फैसला किया। ये हमारा फैसला था कि हमें इस तरह की पिच पर खेलना है। पूर्व क्रिकेटरों के कमेंट की बात करें तो उन्होंने इस तरह की पिच पर नहीं खेला है और इसी वजह से हम उनके बयान पर कोई राय नहीं देना चाहते हैं।'

आपको बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109 रन बनाये थे, जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाते हुए 88 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया को बढ़त के कारण सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य मिला था।

Quick Links