सूर्यकुमार यादव के लगातार तीन मैच में शून्य पर आउट होने को लेकर रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरी बार जीरो पर आउट हुए
सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरी बार जीरो पर आउट हुए

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में जीरो पर आउट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस निराशाजनक परफॉर्मेंस के बावजूद सूर्यकुमार यादव को सपोर्ट किया है और कहा है कि उनकी आलोचना नहीं की जा सकती है क्योंकि उन्होंने काफी कम गेंदें खेलीं।

Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वो एश्टन एगर का शिकार बने। इस सीरीज में यह लगातार तीसरी बार था जब सूर्यकुमार पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इससे पहले शुरुआती दोनों मुकाबलों में भी सूर्यकुमार यादव मिचेल स्टार्क की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। उनसे निर्णायक मुकाबले में एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह असफल रहे।

सूर्यकुमार यादव सीरीज में केवल 3 ही गेंद खेल पाए - रोहित शर्मा

सूर्यकुमार यादव की इस असफलता के बाद फैंस उनके ऊपर काफी सवाल उठा रहे हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस बल्लेबाज को सपोर्ट किया है। मैच के बाद उन्होंने कहा,

सूर्यकुमार यादव ने सीरीज में केवल तीन ही गेंद खेली। मुझे नहीं पता कि इस आधार पर क्या कहा जा सकता है। उन्हें तीन अच्छी गेंद मिल गई। तीसरे मैच में मुझे नहीं लगता है कि गेंद ज्यादा अच्छी थी लेकिन उन्होंने गलत शॉट खेला। उन्हें शायद आगे आकर खेलना चाहिए था। इस बारे में वो ही ज्यादा अच्छी तरह जानते हैं। वो स्पिनर को अच्छी तरह से खेलते हैं और इसी वजह से हमने उनको आखिर के 15-20 ओवरों के लिए बचाकर रखा था। लेकिन ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीरीज में वो केवल तीन गेंद ही खेल सके। ये किसी के साथ भी हो सकता है। उनके अंदर हमेशा वो क्वालिटी है। बस वो केवल खराब फेज से गुजर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications