दाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने भी हम आउट हुए हैं, तब कोई नहीं बोलता...रोहित शर्मा ने सुनाई खरी-खरी

India v Australia - 2nd ODI
रोहित शर्मा दूसरे वनडे में ज्यादा रन नहीं बना पाए

बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खराब प्रदर्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गेंदबाज चाहे बाएं हाथ का हो या फिर दाएं हाथ का हो इससे फर्क नहीं पड़ता है। जो गेंदबाज अच्छा होता है वो विकेट चटकाता है। रोहित शर्मा के मुताबिक उनकी टीम जब दाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ आउट होती है तब इतने सवाल नहीं खड़े होते हैं जितना बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ आउट होने पर सवालिया निशान उठते हैं।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 117 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। जिसके जवाब में कंगारू टीम ने बिना विकेट खोए 11 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। विराट कोहली (31) और अक्षर पटेल (29) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। टीम इंडिया के चार खिलाड़ी तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

रोहित शर्मा ने लेफ्ट ऑर्म पेसर्स को लेकर दी प्रतिक्रिया

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। स्टार्क ने कुल मिलाकर 8 ओवरों में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 53 रन देकर 5 विकेट लिए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के सामने टीम इंडिया की कमजोरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

जब विरोधी टीम में क्वालिटी गेंदबाज होता है तो वो विकेट लेता ही है। वो आपके बेस्ट प्लेयर को आउट करने की पूरी कोशिश करता है। चाहे वो लेफ्ट ऑर्म बॉलर हो या राइट ऑर्म हो, उसे विकेट मिलेगा। दाएं हाथ के गेंदबाजों ने भी हमें काफी परेशान किया है लेकिन उस बारे में कोई बात नहीं करता है। इसलिए हम इन चीजों में नहीं पड़ते हैं क्योंकि विकेट तो विकेट होते हैं। अगर आप जल्दी विकेट गंवा देंगे तो फिर मुश्किल में आ जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता