भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में काफी रन बना सकते हैं। सबा करीम के मुताबिक रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में जाकर टेस्ट मैचों में रन बनाए थे और इससे उनका कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।
रोहित शर्मा ने जबसे तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाली है तबसे उन्होंने केवल दो ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं और तीन मैचों से वो इंजरी की वजह से बाहर रहे हैं। रोहित का रिकॉर्ड घरेलू टेस्ट मैचों में काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बेहतर कर सकते हैं।
रोहित शर्मा के अंदर काफी बदलाव आ गया है -सबा करीम
सबा करीम के मुताबिक अब रोहित शर्मा के अंदर टेस्ट मैचों के लिहाज से काफी बदलाव आ गया है। इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'जब ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार भारत का दौरा किया था तब रोहित शर्मा केवल सफेद गेंद की क्रिकेट खेलने के आदी थे। तबसे लेकर अभी तक उनके जीवन में काफी बदलाव आ गया है। अब उन्होंने टेस्ट मैचों में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके अलावा वो टीम को भी लीड कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड टूर के दौरान मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने शतक भी लगाया था।'
सबा करीम ने आगे कहा 'जब आप इंग्लैंड की परिस्थितियों में रन बना देते हैं तो फिर आपका कॉन्फिडेंस काफी हाई हो जाता है। मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा यहां भी वैसा ही प्रदर्शन करेंगे। परिस्थितियां थोड़ी अलग होंगी लेकिन वो इतने अनुभवी हैं कि अपने आपको एडजस्ट करें।'