भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी चिंता जाहिर की है। उन्होंने रोहित शर्मा के फॉर्म और फिटनेस को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मांजरेकर के मुताबिक रोहित शर्मा लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से देखने वाली बात होगी कि वो उस तरह के लय में होंगे या नहीं।
दरअसल रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टेर में हुआ पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उन्हें कोरोना हो गया था और इसी वजह से वो उस मुकाबले से बाहर हो गए थे। इसके बाद इंजरी की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी उन्हें बाहर होना पड़ा था। कुल मिलाकर कप्तान रोहित ने काफी लंबे समय से टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है।
रोहित शर्मा के पास मैच प्रैक्टिस नहीं है - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर के मुताबिक मैच प्रैक्टिस की कमी की वजह से दिक्कतें आ सकती हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'रोहित शर्मा की आखिरी कंपलीट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ थी और उन्होंने उसमें जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसके बाद वो टेस्ट मैचों में काफी लंबे समय के बाद आ रहे हैं। मैच प्रैक्टिस और मैच फिटनेस का इश्यू सबसे ज्यादा है।'
मांजरेकर ने आगे कहा 'जिस तरह की तकनीक और टेंपरामेंट रोहित शर्मा के पास है उसे देखना काफी शानदार होगा।'
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से होगी। पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा और दोनों ही टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों ही टीमें हर-हाल में इस सीरीज को जीतना चाहेंगी। पैट कमिंस की अगुवाई में कंगारू टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है लेकिन इसके बावजूद वो इस सीरीज को जीतना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ इंडियन टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए इस सीरीज में जीत काफी जरूरी है।