सरफराज खान ने इतने रन बना दिए हैं कि उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया जाए, युवा बल्लेबाज को लेकर आया बयान

सरफराज खान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है
सरफराज खान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है

मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आती रहती हैं। रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद उनका चयन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं हुआ था और इसके बाद काफी बहस हुई थी कि क्या उन्हें मौका मिलना चाहिए था या नहीं। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टीम में आने के लिए सरफराज खान ने इतने रन बना दिए हैं जितने किसी दूसरे खिलाड़ी ने नहीं बनाए होंगे।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज करने जा रही है। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए सेलेक्टर्स ने हाल ही में टीम का चयन किया था। भारत की टीम में घरेलू क्रिकेट में तूफानी फॉर्म में चल रहे सरफराज खान को फिर से अनदेखा किया गया और उन्हें शुरूआती दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली। सरफराज का बल्ला जिस तरह से आग उगल रहा है, उसे देख माना जा रहा था कि उनका टीम में चयन हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद से कई दिग्गज सरफराज खान के सपोर्ट में आ गए।

सरफराज को टीम में शामिल करना चाहिए था - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक सरफराज को निश्चित तौर पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

ये काफी वाजिब सवाल है क्योंकि इंडियन टीम में आने के लिए जितने रनों की जरूरत होती है उससे ज्यादा रन सरफराज ने बना दिए हैं। अगर आप काफी ज्यादा रन बना देते हैं तो फिर उम्मीद यही होती है कि आपको भारत की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा। अगर सरफराज टीम में होते तो फिर इस बात की काफी ज्यादा संभावना रहती कि केएल राहुल ओपन करते। फिर शुभमन गिल को ड्रॉप करना पड़ता।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications