ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में जबरदस्त शतक लगाने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह से उनकी वापसी इंडियन टीम में उतनी ज्यादा आसान नहीं रही और उन्हें किस तरह का सपोर्ट साथी खिलाड़ियों से मिला। अय्यर के मुताबिक वो मैदान में आकर परफॉर्म करने के लिए बेसब्र थे।
श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो वो काफी समय तक इंजरी का शिकार रहे। वो चोट की वजह से आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे और सीधे एशिया कप में उन्होंने वापसी की। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका मिला लेकिन वो ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भी वो ज्यादा रन नहीं बना सके थे। हालांकि दूसरे वनडे में उन्होंने कोई गलती नहीं की और बेहतरीन शतक लगाया। श्रेयस अय्यर ने 90 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रेयस अय्यर ने अपने शतक को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
अपनी इस जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर श्रेयस अय्यर ने बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद उन्होंने कहा,
मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा ये दौर रहा। अब काफी अच्छा लग रहा है। मेरे साथी खिलाड़ी, दोस्त और फैमिली मुझे लगातार सपोर्ट कर रहे थे। मैं टीवी पर मुकाबले देख रहा था और मैदान में आकर खेलना चाहता था। मैंने खुद के ऊपर विश्वास बनाए रखा। दर्द और निगल लगातार होते रहे लेकिन मुझे पता था कि मेरा टार्गेट क्या है। मैंने अपने प्लान को काफी अच्छी तरह से आज एग्जीक्यूट किया। मैं जब बैटिंग के लिए गया तो फिर चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहता था और मैंने अपना प्लान सिंपल रखा। मैं सबसे पहले अपनी निगाहें जमा रहा था।