अब IPL स्टार्ट हो रहा है और भारतीय टीम इस हार को भूल जाएगी...पूर्व दिग्गज ने दी बड़ी चेतावनी

भारतीय टीम ने गंवाया मैच (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम ने गंवाया मैच (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को इस सीरीज में मिली हार को भूलना नहीं चाहिए। गावस्कर के मुताबिक आईपीएल शुरु हो रहा है और इस चक्कर में टीम इस हार को भूल जाएगी जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए।

चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई और मुकाबला हार गई। इसके साथ ही भारत ने ये सीरीज भी गंवा दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर्स ने अपना काम किया। एडम जैम्पा ने 4 विकेट चटकाए और एश्टन एगर ने भी 2 विकेट लिए। इस मुकाबले में टीम को स्पिन के सामने दिक्कत हुई तो दूसरे मैच में पेसर्स के सामने भारतीय पारी धराशायी हो गई थी।

भारतीय टीम को इस हार को याद रखना चाहिए - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर के मुताबिक भारत की आदत है कि वो हार को जल्दी भूल जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा,

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर काफी दबाव बनाया। टीम को सिंगल नहीं मिल रहे थे। बाउंड्री पहले से ही नहीं मिल रही थी और उसके बाद सिंगल मिलना भी बंद हो गया। जब ऐसा होता है तब आप कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। अब आईपीएल शुरू होने वाला है और उस चक्कर में इस हार को नहीं भूलना चाहिए। भारतीय टीम कई बार यही गलती करती है और चीजों को भूल जाती है। हालांकि इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप में हमें दोबारा ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता