एक बार फिर विवादों से दूर नहीं रही भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

507855-virat-kohli10-angry-happy-excited

हर छोटी बात पर बवाल मचाना, बड़े-बड़े विवादित बयान देना और विरोधी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाना। ये कहानी है अबतक बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खेले गए 3 टेस्ट मैचों की। इस टेस्ट सीरीज में रोमांच तो अपने चरम पर है लेकिन विवादों का दौर भी साथ-साथ चल रहा है। जिस तरह से दोनों टीमों के कप्तानों ने छोटी छोटी बातों को तूल देकर बड़ा बनाया, उससे खेल की गरिमा को जरूर ठेस पहुंचती है। रांची टेस्ट के खत्म होते ही दोनों कप्तानों ने एक बार फिर एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरु कर दिए। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का अपमान किया।, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के चार या पांच खिलाडियों ने पैट्रिक का नाम लेना शुरू कर दिया। मैं नहीं जानता क्यों। वह हमारे फिजियो हैं। उनका काम हमारा उपचार करना है। मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता चला। मैं नहीं समझ सका। आपको पूछना चाहिए कि उन्होंने उसका नाम लेना क्यों शुरू कर दिया। जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय कप्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।स्मिथ ने कहा ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है। मैंने कुछ भी नहीं किया। विराट कह रहा है कि मैंने पैट्रिक फरहार्ट का अपमान किया। जबकि मैंने इसका बिलकुल विपरित किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फरहार्ट शानदार काम किया और वह विराट को कंधे की चोट के बाद मैदान में वापस ले आया। वह शानदार फिजियो है और वह निश्चित रुप से उनके साथ बेहतरीन काम करता है। '' कोहली ने दिया जैसे को तैसा जवाब विराट कोहली को मैच के पहले दिन कंधे में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था, लेकिन उनकी इस चोट ने ही उन्हें बराबर मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह चर्चा में रखा। विराट के कंधे की चोट पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ग्लैंन मैक्सवेल ने उनका जमकर मजाक उड़या था। मैक्सवेल ने तो अपने कंधे पर हाथ रखते हुए इस तरह से इशारा किया, जैसे वो विराट को बताना चाह रहे हों कि डाइव ऐसे लगाई जाती है। जिसके बाद विराट ने भी कंगारुओं को उन्ही की दवा का स्वाद चखाने का फैसला किया। मैच के चौथे दिन जब डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्ही की भाषा में जवाब दिया। DRS विवाद पर दोनों कप्तान हुए थे आमने-सामने cricket-india-v-australia-2nd-test-d4_6cf54030-030f-11e7-87c7-5947ba54d240 तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दोनों कप्तानों के बीच कड़वाहट सामने आई थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेंगलुरु टेस्ट में कई बार डीआरएस के दौरान चीटिंग के विराट कोहली के आरोपों पूरी तरह बकवास बताया था... स्मिथ ने कहा, कोहली का यह आरोप पूरी तरह बकवास है कि हमारी टीम डीआरएस मामलों में ड्रेसिंग रूम की मदद ले रही थी। मैंने मैच के बाद स्वीकारा था कि मैंने गलती की जिसका मुझे अफसोस है। वहीं इस पर विराट ने कहा था कि उनको ऑस्ट्रेलियाई टीम पर लगाए गए अपने आरोपों पर कोई अफसोस नहीं है। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद यह आरोप लगाया था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई बार डीआरएस मामले में ड्रेसिंग रूम की मदद ली थी। इशांत और स्मिथ के बीच हुई नोंकझोक chinnaswamy-stadium-bangalore-between-prashant-sportzpics-australia_dd41de26-016a-11e7-a3af-7fa15638f741 मामला सिर्फ स्लेजिंग और बयानबाजी तक ही सीमित नहीं रहा। बेंगलुरू टेस्ट में तो इशांत शर्मा और मेहमान टीम के कप्तान के बीच मजेदार नोंक झोंक हुई थी। इशांत ने स्मिथ को बच्चों की तरह चेहरा बनाकर चिढ़ाया तो स्मिथ ने भी उन्हें उन्ही के अंदाज में जवाब दिया। जाहिर है अबतक खिलाड़ियों के इस तरह के रैवये को देखकर ये कहा जा सकता है कि इस टेस्ट सीरीज में क्रिकेट फैंस खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा इस सीरीज को आपके विवादों के लिए याद करेंगे। जो क्रिकेट के लिहाज से बिल्कुल भी अच्छा नहीं कहा जा सकता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications