भारत की जबरदस्त जीत के बाद दिनेश कार्तिक ट्विटर पर हुए ट्रेंड, सिर्फ 2 गेंद पर टीम को मैच जिताने को लेकर आई प्रतिक्रिया

दिनेश कार्तिक ने आकर सिर्फ दो गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया
दिनेश कार्तिक ने आकर सिर्फ दो गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में शानदार तरीके से वापसी की है। बारिश की वजह से ये मैच सिर्फ आठ-आठ ओवरों का हुआ। कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 90 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की धुआंधार पारी की बदौलत इस टार्गेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा ने 20 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 46 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने आखिर में आकर सिर्फ दो ही गेंदों पर मैच फिनिश कर दिया। कार्तिक ने आते ही पहली गेंद पर छक्का लगा दिया और उसके बाद चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक के इस तरह से मैच फिनिश करने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हर कोई दिनेश कार्तिक की काफी तारीफ कर रहा है। आखिरकार कार्तिक को वो काम करने का मौका मिला जिसके लिए उन्हें टीम में रखा गया है।

दिनेश कार्तिक के चौके-छक्के को लेकर ट्विटर पर आई प्रतक्रियाओं की बाढ़

दिनेश कार्तिक ने शानदार स्टाइल में मैच फिनिश किया।
जब जिंदगी आपको नीचे गिरा दे तो फिर दिनेश कार्तिक की तरह ऊपर उठिए।
2007 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के दो एक्टिव प्लेयर्स ने मिलकर भारत की वर्ल्ड कप जीत एनिवर्सरी से एक दिन पहले मिलकर टीम को जीत दिलाई और इसी वजह से ये जीत और भी खास हो जाती है।
दिनेश कार्तिक से बेहतर फिनिशर का जॉब भला कौन कर सकता है। छक्का और चौका लगाकर उन्होंने काम खत्म कर दिया। रोहित शर्मा को भी सलाम जिन्होंने लगातार बेहतरीन शॉट्स खेले।
2022 में दिनेश कार्तिक भारत के बेस्ट फिनिशर हैं। उन्हें आप बाहर बैठा ही नहीं सकते हैं। वो जरूर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने चाहिए। काफी कम प्लेयर हैं जो उनके जितना प्रभावशाली हैं।
जब जिंदगी आपको दूसरा मौका दे तो उसे दिनेश कार्तिक की तरह बनाइए।

Quick Links