ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के पहले ही दिन मैच पर शिकंजा कस लिया है। नाथन लायन ने 8 विकेट लेकर भारतीय पारी को सिर्फ 189 रनों पर समेट दिया और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 40/0 का स्कोर बनाकर बढ़िया शुरुआत की है। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 90 रनों की उम्दा पारी खेली लेकिन फिर भी टीम को 200 के पार नहीं ले जा सके। भारतीय बल्लेबाजी के एक और खराब प्रदर्शन और नाथन लायन की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है:
(नाथन लायन ने पुणे में भी अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन आज उन्होंने और बेहतर गेंदबाजी कर दी, शानदार)
(नाथन लायन के लिए काफी खुश हूँ, बहुत ही शानदार गेंदबाजी - 8/50)
(अगर नाथन लायन इतने ही बड़े स्पिनर हैं, तो उन्हें बेंगलुरु के एमजी रोड में कार को यू-टर्न करवाने कहिये)
(टेस्ट में बल्लेबाज स्टंप आउट हो रहे हैं, ये बहुत ही चिंता का विषय है, पहले रहाणे, फिर करुण नायर, ये बर्दाश्त से बाहर है)
(एक बल्लेबाज गेंद को छोड़ने में आउट, दो बल्लेबाज स्टंप आउट, पहले टेस्ट की हार का बुखार अभी उतरा नहीं है)