भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। स्पिनर्स के खिलाफ काफी जमकर तैयारी की जा रही है और इसी कड़ी में टीम इंडिया ने दो और स्पिनर्स को अपने साथ जोड़ा है। भारतीय टीम में जयंत यादव और पुलकित नारंग को शामिल किया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में नजर आएंगे।
भारत ने इससे पहले साई किशोर, राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को नेट गेंदबाज के तौर पर बुलाया था लेकिन अब दो और गेंदबाजों को बुला लिया है। भारतीय टीम नाथन लियोन के अगुवाई वाले स्पिन अटैक को टैकल करने के लिए स्पिनर्स के खिलाफ जमकर अभ्यास कर रही है।
टीम इंडिया रविवार को ऑफ पर रहेगी और उसके बाद जामथा के नए वीसीए स्टेडियम में कैंप लगेगा। पहला टेस्ट मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाएगा। अभी तक पुराने वीसीए स्टेडियम में कैंप लगा हुआ था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम भी स्पिनर्स के खिलाफ जमकर कर रही है अभ्यास
आपको बता दें कि ना केवल भारत बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी स्पिनर्स के खिलाफ काफी जमकर तैयारी कर रही है। कंगारू टीम ने बेंगलुरू के बाहर अलूर में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया है। वो इस तरह की पिच पर खेल रहे हैं जो स्पिनरों के लिए मददगार हो। ऑस्ट्रेलिया ने 21 साल के महेश पिथिया को ट्रेनिंग कैंप में बुलाया है ताकि वो अश्विन के खिलाफ खास तैयारी कर सकें। पिथिया का एक्शन रविचंद्रन अश्विन से काफी मिलता-जुलता है। कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया पर महेश पिथिया का वीडियो देखा था और उनसे काफी प्रभावित हुए थे। पिथिया ने पिछले साल ही अपना डोमेस्टिक डेब्यू किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने जब पिछली बार भारत का टेस्ट सीरीज के लिए दौरा किया था तो उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वो उसका बदला लेना चाहते हैं।