IND vs BAN: इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम की जीत के 3 अहम कारण

भारतीय टीम की एक और बेहतरीन जीत
भारतीय टीम की एक और बेहतरीन जीत

बेहतरीन गेंदबाजी

गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया
गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया

एक ऐसे मैच में जहां सिर्फ मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी की चर्चा हो रही थी, वहां टीम के गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। टीम के तेज गेंदबाजों ने खासकर अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया और 20 में से 14 विकेट फॉस्ट बॉलर्स ने निकाले। 6 विकेट स्पिनरों के खाते में गए। मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए और रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए। एक ऐसी पिच पर जहां भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए, वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। गेंदबाजों का प्रदर्शन एक बार फिर लाजवाब रहा।

खेल के दूसरे दिन आक्रामक बल्लेबाजी

मयंक अग्रवाल और रविंद्र जडेजा ने तेजी से रन बटोरे
मयंक अग्रवाल और रविंद्र जडेजा ने तेजी से रन बटोरे

भारतीय टीम ने खेल के दूसरे दिन बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। मयंक अग्रवाल ने जहां ताबड़तोड़ छक्के लगाए तो वहीं रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 76 गेंद पर नाबाद 60 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में उमेश यादव ने भी 10 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए और 3 छक्के भी जड़े। अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने तेजी से बल्लेबाजी की और लगभग 6 की औसत से रन बनाए। आखिरी 25.1 ओवर में टीम ने 145 रन बनाए। यही वजह रही कि तीसरे दिन ही भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links