हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन भारत ने जीत की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 388 रनों पर आउट करके 299 रनों की बढ़त ली। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 159/4 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 459 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा। जवाब में चौथे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश ने 103/3 का स्कोर बना लिया था। आखिरी दिन जहाँ भारत को जीत के लिए 7 विकेटों की जरूरत है, वहीं बांग्लादेश को जीत के लिए 356 रनों की जरूरत है। आज चौथे दिन बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 322/6 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मेहदी हसन को 51 रनों पर चलता किया। इसके बाद तैजुल इस्लाम को 10 के स्कोर पर उमेश यादव ने आउट किया। नौवें विकेट के लिए कप्तान मुशफिकुर रहीम ने तस्कीन अहमद के साथ 39 रन जोड़े और अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया। 378 के स्कोर पर रविन्द जडेजा ने तस्कीन को आठ और उसके बाद अश्विन ने रहीम को 127 के स्कोर पर आउट करके बांग्लादेश की पारी को 388 रनों पर समाप्त किया। रहीम के विकेट के साथ अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। बांग्लादेश की पारी में भारत की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन, रविन्द्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा को एक-एक सफलत हाथ लगी। लंच से पहले भारत ने 1 ओवर में 1 रन बनाया था। लंच के बाद चाय तक भारत ने एक सेशन बल्लेबाजी की और 29 ओवरों में 5 के ऊपर के रन रेट से 159/4 का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने मैच का अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। पुजारा के नाबाद 54 के अलावा कप्तान कोहली ने 38 और रहाणे ने 28 रनों की तेज़ पारियां खेली। राहुल और विजय फ्लॉप रहे। अंत में जडेजा ने 10 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाये। बांग्लादेश को जीत के लिए 459 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तमीम इकबाल सिर्फ 3 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सौम्य सरकार और मोमिनुल हक़ ने 60 रन जोड़े लेकिन जडेजा ने सरकार को 42 के स्कोर पर आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अश्विन ने मोमिनुल को 27 पर आउट करके बांग्लादेश का स्कोर 75/3 कर दिया। स्टंप्स के समय शकीब अल हसन 21 और महमुदुल्लाह 9 रन बनाकर नाबाद थे। अब देखना है कि कल बांग्लादेश की ये पारी कहाँ तक जाती है? स्कोरकार्ड: भारत: 687/6 एवं 159/4 बांग्लादेश: 388