बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अमित मिश्रा की जगह कुलदीप यादव भारतीय टीम में शामिल

बांग्लादेश के खिलाफ 9 फरवरी से हैदराबाद में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट से अमित मिश्रा को बाहर हो पड़ा है। चोटिल होने के कारण अमित मिश्रा इस टेस्ट में अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह उत्तर प्रदेश के युवा स्पिनर कुलदीप यादव को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है। बांग्लादेश ने टेस्ट मैच की तैयारी के लिए हैदराबाद में ही भारत A के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला था और कुलदीप उस मैच में शामिल थे। कुलदीप ने उस मैच में कुल मिलाकर तीन विकेट लिए और भारत A ने काफी बढ़िया प्रदर्शन करके मेहमान टीम को झटका भी दिया था। गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम पहली बार भारत में कोई टेस्ट मैच खेलने आई है। कप्तान विराट कोहली की इस 16 सदस्यीय टीम में पार्थिव पटेल की जगह रिद्धिमान साहा की भी वापसी हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चोटिल होने के बाद भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है और उनके वापस आने से इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर की जगह टीम में खतरे में पड़ सकती है। मुरली विजय के साथ केएल राहुल का ओपनिंग करना लगभग तय है और साथ ही तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का भी खेलना तय है। गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे और ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के तौर पर मौका मिलता है या फिर जयंत यादव को आखिरी एकादश में जगह मिलेगी? तेज़ गेंदबाजी में इशांत शर्मा के साथ उमेश यादव को अंतिम XI में मौका दिया जा सकता है और ऐसे में भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है। अभिनव मुकुंद की टीम में काफी समय बाद वापसी हुई है लेकिन उनका खेलना लगभग नामुमकिन है। बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है।