भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के दो मुकाबले हो चुके हैं और अब तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। हरभजन ने राजकोट के विकेट को बल्लेबाजी के लिए मददगार बताया है और इसीलिए चाहते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी फॉर्म में वापसी करें। ये दोनों ही बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं और अभी तक इनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है।
श्रेयस अय्यर ने दो मुकाबलों की चार पारियों में 104 रन बनाये और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रहा। वहीं, रोहित शर्मा के बल्ले से चार पारियों में सिर्फ 90 रन आये हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन है। इससे पहले इन दोनों का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। ऐसे में इनके फॉर्म को लेकर अब सवाल भी उठ रहे हैं।
हरभजन सिंह ने विराट कोहली के तीसरे मैच में खेलने के संशय के बीच रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अहमियत का जिक्र किया। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
उम्मीद है कि रोहित शर्मा रन बनाएंगे। उन्होंने रन नहीं बनाए हैं। राजकोट भारत में बल्लेबाजी का स्वर्ग है। इसलिए, पिच में बदलाव की उम्मीद कम ही है। मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर रन बनाएंगे क्योंकि विराट कोहली के खेलने पर संशय है। क्रिकेट कभी किसी का इंतजार नहीं करता। विराट उपलब्ध होते या नहीं होते तो भी हम जीत जाते। उम्मीद है कि वह वापसी करें।
गौरतलब हो कि विराट कोहली ने पहले दो मुकाबलों से निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था। अब तीसरे मुकाबले के लिए उनकी वापसी हो गई या नहीं, इसको लेकर कुछ भी अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में जब तक टीम की घोषणा नहीं होती है, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालाँकि, फैंस चाहते हैं कि कोहली जल्दी वापसी करें और अपने बल्ले से रनों की बारिश करें।