IND vs ENG : 3 बड़ी गलतियां जो टीम इंडिया ने अगर नहीं सुधारी तो पड़ सकती हैं बहुत भारी

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन (Photo Credit_Getty)
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन (Photo Credit_Getty)

Indian Team Mistakes: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भी टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया है। चेन्नई में खेले गए सीरीज के इस दूसरे मैच में 2 विकेट की रोमांचक जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की लीड बना ली है। कोलकाता में कमाल के बाद अब चेन्नई में भी सूर्या एंड कंपनी का जलवा जारी रहा।

Ad

टीम इंडिया इस सीरीज में भले ही दोनों ही शुरुआती मैच जीतकर दबदबा बनाए हुए हैं। लेकिन यहां पर सीरीज में अभी भी 3 मैच बाकी है और इसमें भारत के लिए कुछ गलतियों को हर हाल में सुधारना होगा। मेन इन ब्ल्यू के लिए पहले 2 मैचों में कुछ चूक हुई हैं जिस पर किसी ना किसी तरह से अंकुश लगाना ही होगा। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं टीम इंडिया की वो 3 गलतियों जो आगे नहीं सुधरी तो पड़ सकती है बहुत भारी।

3.ओपनर्स को देनी होगी अच्छी शुरुआत

भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में अब संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा परमानेंट ओपनर बनते जा रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से इन दोनों ही बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल रहा है। लेकिन दोनों के बीच लंबी पार्टनरशिप नहीं हो पा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में दोनों ने 41 रन जोड़े तो वहीं दूसरे मैच में 15 रन की साझेदारी ही कर सके। ऐसे में कहीं ना कहीं ओपनर बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी।

2.टीम की प्लेइंग-11 में ना हो ज्यादा बदलाव

टीम इंडिया इस टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की लंबी सीरीज खेल रही है। जहां पहले 2 मैच में ही भारत ने प्लेइंग-11 में बदलाव काफी कर दिया है। पहले मैच में खेलने वाले नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह दूसरे मैच में नजर नहीं आए। दूसरे टी20 में उनकी जगह ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर खेले। इस बदलाव की वजह जो भी हो। लेकिन फिलहाल जब तक सीरीज जीत नहीं लेते ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए।

1.कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेनी होगी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम की परमानेंट टी20 कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। यहां पर कप्तान सूर्या लगातार बड़ा स्कोर करने से चूक रहे हैं। इस सीरीज में दोनों ही मैच में कप्तान के बल्ले से 0 और 12 रन की पारी निकल सकी है। ऐसे में कहीं ना कहीं इस सीरीज में जीत की लय को बनाए रखने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी से खेलना होगा। अगर ये गलती नहीं सुधरी तो भारी पड़ सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications