Rohit Sharma Eyes On Big Record: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए वनडे मैच में शानदार शतक लगाया। पिछले काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा के लिए ये कमबैक वाला शतक रहा। जहां उन्होंने सिर्फ 90 गेंद में 12 चौके और 7 छक्कों से 119 रन की बेमिसाल पारी खेली। इस पारी के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ना सिर्फ फॉर्म में वापसी की है। बल्कि कई कीर्तिमान भी स्थापित किए।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनायी। अब अहमदाबाद में 12 फरवरी को होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए तैयार हैं। इस आखिरी मैच में भी रोहित शर्मा के निशाने पर कुछ खास रिकॉर्ड रहने वाले हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 3 बड़े रिकॉर्ड जो रोहित शर्मा अहमदाबाद वनडे मैच में कर सकते हैं अपने नाम।
3.इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक से 1 कदम दूर
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया और यह उनके वनडे करियर का 32वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक रहा। अब हिटमैन अपने शतकों की फिफ्टी से सिर्फ 1 शतक दूर हैं। वो अहमदाबाद में शतक लगाते हैं तो उनके नाम 50 इंटरनेशनल शतक पूरे हो जाएंगे। रोहित शर्मा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और विराट कोहली (81 शतक) के बाद 50 शतक पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।
2.11 हजार रन बनाने के करीब
रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन के मामले में कटक वनडे के दौरान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। जिसके बाद अब वो वनडे में 10987 रन बना चुके हैं। अब वो 11 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 13 रन दूर है। अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में अगर रोहित शर्मा ये 13 रन पूरे करते हैं तो वो 11 हजार वनडे रन भी पूरे कर लेंगे। अब तक भारत के लिए सचिन, कोहली और गांगुली ही ये कमाल कर चुके हैं। जिसमें हिटमैन अपना नाम दर्ज करवा लेंगे।
1.इंग्लैंड के खिलाफ 1 हजार वनडे रन पूरे करने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खूब बोलता है। कटक में शतक से पहले भी रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में रनों का बड़ा अंबार लगाया है। वो अब तक इस टीम के खिलाफ 2008 से लेकर अब तक 22 वनडे मैच की 22 पारियों में 49.70 की औसत से 845 रन बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने 3 शतक के साथ ही 4 अर्धशतक लगाए हैं। अब हिटमैन इंग्लैंड के खिलाफ 1 हजार वनडे रन पूरे करने से 155 रन दूर हैं। जो वो अहमदाबाद वनडे में हासिल कर सकते हैं।