#2 कुलदीप यादव (5)
चाइना मैन के नाम से जाने वाले कुलदीप यादव को उन युवा गेंदबाजों की लिस्ट में गिना जाना जाता है जो जरूरत पड़ने पर अपनी टीम को विकेट निकाल कर देते हैं, भले ही टीम कितने भी दबाव का सामना कर रही हो। कुलदीप यादव ने अपने करियर में अपनी धारदार गेंदबाजी से काफी बड़े शिकार किए हैं और अपनी टीम को सफलता दिलाने में मदद की है।
2018 में तो कुलदीप यादव ने इंडिया के ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 6 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट निकाल कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के होश उड़ा कर रख दिए थे और उनकी पारी को 159 के रन पर रोक दिया था। उसके बाद आसानी से भारतीय टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया था।
#1 युजवेंद्र चहल (6)
वैसे तो इस भारतीय गेंदबाज को किसी भी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है, ये अपने गेंदबाजी के कौशल का प्रयोग करके बड़े बड़े मैचों का रुख पलटने की क्षमता रखता है। इनका इंग्लैंड के खिलाफ लगभग सभी मैचों में प्रदर्शन काफी उत्कृष्ट रहा है पर 1 फरवरी 2017 को बेंगलुरु में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इन्होंने तो अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड बल्लेबाजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था। इन्होंने उस मैच में 4 ओवर में मात्र 6.25 की इकॉनमी रेट से मात्र 25 रन देकर 6 विकेट लेकर सबको हैरत में डाल दिया था और इंग्लैंड टीम को 127 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। इस तरह भारतीय टीम ने 75 रनों से जीत दर्ज कर ली थी।