भारत ने बनाए 3 विकेट पर 270 रन, खराब लाइट के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म  

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three

इंग्लैंड (England) के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) के तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम (Indian Team) ने 3 विकेट पर 270 रन का स्कोर बनाया है। विराट कोहली 22 और रविन्द्र जडेजा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने अब इंग्लैंड की बढ़त पार करते हुए 171 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

पहला सेशन

दिन की शुरुआत में बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और के राहुल ने शुरुआती घंटे में शीमी बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर इस दौरान महज 36 रन जोड़े। इसके बाद कुछ आकर्षक शॉट भी देखने को मिले और ऐसा लग रहा था कि वे पूरे सेशन खेल जाएंगे लेकिन जेम्स एंडरसन ने केएल राहुल को 46 के निजी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच करा दिया। इस समय कुल स्कोर 83 रन था। इसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने अन्य कोई विकेट नहीं गिरने दिया और सेशन समाप्त होने तक कुल स्कोर 1 विकेट पर 108 रन था। रोहित 47 और पुजारा 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।

दूसरा सेशन

लंच के बाद खेलते हुए भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रोहित ने सबसे पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद कुछ और आकर्षक शॉट उनके बल्ले से देखने को मिले। उधर पुजारा ने भी तेज बैटिंग की और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 94 रन से मोइन अली को छक्का लगाकर विदेश में पहला टेस्ट शतक पूरा किया। चायकाल तक भारत का स्कोर 1 विकेट पर 199 रन था। रोहित 103 और पुजारा 48 रन बनाकर क्रीज पर थे।

तीसरा सेशन

तीसरे सेशन में रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के विकेट गिरे और उन्हें नई गेंद पर रॉबिन्सन ने आउट किया। रोहित शर्मा 127 रन बनाकर पवेलियन लौटे और चेतेश्वर पुजारा 61 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन खराब लाइट के कारण मैच रोकना पड़ा। भारतीय टीम का स्कोर उस समय 3 विकेट पर 270 रन था। कोहली 22 और जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर थे। यहाँ से स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

Quick Links