भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस मुकाबले में बेहतरीन वापसी करेगी और इंग्लैंड को हरा देगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी लेकिन हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम को पारी के अंतर से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अगर ओवल में टीम को जीत मिलती है तो फिर वो सीरीज में आगे हो जाएंगे।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम इस मुकाबले में इंग्लैंड पर भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा,
मैं भारतीय टीम के साथ जा रहा हूं, वो ये मुकाबला जीतेंगे। मैं ये कह रहा हूं कि भारत जीत हासिल करेगा। जो भी टीम टॉस जीतती है वो पहले बैटिंग करना चाहती है। बल्लेबाजी खराब आइडिया नहीं है और ये भारत के लिए है। इंग्लैंड को भी लॉर्ड्स में पहले बैटिंग करनी चाहिए थी। आखिर में आकर बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं हो पाती है।
भारतीय टीम ने पिछले दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी की थी। लॉर्ड्स में उन्हें जहां जीत हासिल हुई थी तो वहीं हेडिंग्ले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। टीम पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ही सिमट गई थी।
स्पिनर्स ओवल में ज्यादा विकेट लेंगे - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक ओवल में स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा और वो काफी ज्यादा विकेट चटकाएंगे। उन्होंने कहा,
अगर ये टेस्ट मैच पांच दिनों तक चला तो फिर स्पिनर्स 6 से ज्यादा विकेट लेंगे। इनमें मोईन अली, अश्विन और जडेजा में से कोई भी हो सकता है।
वहीं आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि हर दिन के दूसरे सेशन में काफी ज्यादा रन बनेंगे क्योंकि तब तक पिच बैटिंग के लिए अच्छी हो जाएगी।