पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच (IND vs ENG) में वो जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुनेंगे। आकाश चोपड़ा के मुताबिक उनके लिए बुमराह ही मैन ऑफ द मैच हैं।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 4 तो दूसरी पारी में 5 विकेट चटका दिए। बुमराह का फॉर्म में आना टीम के लिए काफी अच्छा संकेत है।
हालांकि उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को चुना गया। रूट ने दूसरी पारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में जबरदस्त शतक लगाया था। एक छोर से विकेट गिरे रहे लेकिन रूट डटे रहे और अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को स्टैंडआउट परफॉर्मर ऑफ द मैच करार दिया। उन्होंने कहा,
मेरा प्लेयर ऑफ द मैच कौन है ? मैं बूम-बूम बुमराह के साथ जा रहा हूं। मैं उनके बारे में इसलिए बात कर रहा हूं क्योंकि उन्होंने कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए। जब टॉस हारकर आप गेंदबाजी करते हैं तो फिर पहले दिन विकेट निकालना जरूरी हो जाता है। बुमराह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर पूरे मैच का टोन सेट कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक और विकेट लिया और पुछल्ले बल्लेबाजों को भी जल्द समेट दिया।
जसप्रीत बुमराह ने बैटिंग में भी अहम योगदान दिया - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से जो योगदान दिया उसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा,
इसके बाद आकर उन्होंने जरूरी रन भी टीम के लिए बनाए। अगर उन्होंने वो रन नहीं बनाए होते तो आपको 95 रनों की लीड ना मिलती। इसलिए आपको इसे भी ध्यान में रखना चाहिए।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अभी तक क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के दिग्गज गेंदबाज बन चुके हैं।