"जसप्रीत बुमराह का 13 नो बॉल डालना विकेट नहीं लेने से ज्यादा चिंता का विषय है"

Nitesh
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 13 नो बॉल डाले
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 13 नो बॉल डाले

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में 13 नो बॉल डालने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जसप्रीत बुमराह का इतने सारे नो बॉल डालना काफी ज्यादा चिंता का विषय है।

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कुल मिलाकर 13 नो बॉल डाले। उन्होंने अंतिम सेशन में अपने स्पेल के आखिरी ओवर में 4 नो बॉल डाले। जेम्स एंडरसन विकेट पर खड़ा होने की कोशिश कर रहे थे और जो रूट को स्ट्राइक देना चाह रहे थे लेकिन उन्हें जसप्रीत बुमराह की 10 गेंदों का सामना करना पड़ा। इनमें से हर एक गेंद या तो बाउंसर थी या फिर पैरों पर यॉर्कर थी।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह के नो बॉल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मैं इस बात पर नहीं ध्यान दे रहा हूं कि उन्होंने कितने विकेट लिए। अगर वो एक भी विकेट ना लें तो फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि पिछले मुकाबले में उन्होंने 9 विकेट लिए था। विकेटों की संख्या के आधार पर उन्हें जज ना कीजिए बल्कि ये देखिए कि उन्होंने 13 नो बॉल डाले जो एक चिंता का विषय है।"

अगर नो बॉल पर जो रूट का विकेट मिल जाता तो कितना बुरा लगता - जसप्रीत बुमराह

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "बुमराह बार-बार नो बॉल डाल रहे थे जो अच्छी चीज नहीं है। कभी - कभी नो बॉल पर आपको विकेट भी मिल जाती है और तब बड़ा दुख होता है। मान लीजिए अगर जो रूट का विकेट उन्हें मिल जाता और वो नो बॉल निकल जाती तो फिर कितना बुरा लगता। बुमराह को अपनी इस कमजोरी पर काम करने की जरूरत है।"

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह का नो बॉल डालने का इतिहास पुराना है। कई बार उन्होंने नो बॉल डाली है और टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल भला कौन भूल सकता है जब बुमराह की एक नो बॉल की ही वजह से भारत वो मुकाबला हार गया था।

Quick Links