पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में मिली हार के बावजूद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में ज्यादा बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हार के बावजूद टीम के लिए कई सारे पॉजिटिव रहे और इसीलिए काफी ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए।
इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भारत को एक पारी और 76 रनों से बुरी तरह हरा दिया। खेल के चौथे दिन पहले सेशन में ही भारतीय टीम दूसरी पारी में 278 रनों पर आउट हो गई। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस तरह से इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन लगभग सेटल है।
उन्होंने कहा "निश्चित तौर पर ये एक शर्मनाक हार थी। जब आपको एक पारी और रनों से हार मिलती है तब आप जानते हैं कि विपक्षी टीम ने हर विभाग में आपको पीछे कर दिया है। हालांकि इसके बावजूद काफी सारे बदलाव की जरूरत नहीं है। पहली पारी में आप 78 रन पर ऑल आउट हो गए और अगर दूसरी पारी में भी 150 रन पर सिमट जाते तब पैनिक करने की जरूरत थी।"
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की बैटिंग टीम के लिए पॉजिटिव प्वॉइंट रही - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का फॉर्म दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए एक बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट रहा।
उन्होंने आगे कहा "आपने तीसरे दिन पूरी बल्लेबाजी की और अगर चौथे दिन भी ज्यादा बैटिंग करते तो अच्छा होता। चेतेश्वर पुजारा ने टीम के लिए अहम रन बनाए और कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतक बनाया। ये दो अहम चीजें हैं जो मेरे हिसाब से भारत के फेवर में रहेंगी।"
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। हालांकि इसके बाद के बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल पाए और भारतीय टीम को पारी की हार का सामना करना पड़ा।