टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल के अंदर मैच विनिंग पारी खेलने की क्षमता है। वो कुछ ही देर में मैच का पासा पलट सकते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए ये एक बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट है।
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान काफी धुआंधार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 74 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली थी। हालांकि दूसरी पारी में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे।
यशस्वी जायसवाल का फॉर्म में होना टीम के लिए अच्छा संकेत है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
यशस्वी जायसवाल पहले टेस्ट मैच में काफी अच्छे लय में लग रहे थे। आप यही उम्मीद करेंगे कि वो दोबारा उसी तरह की पारी खेलें, क्योंकि इस पिच पर गेंद काफी अच्छी तरह से बल्ले पर आती है। यशस्वी जायसवाल काफी अच्छे फॉर्म में हैं और जिस तेजी के साथ वो बल्लेबाजी करते हैं वो काफी जल्दी मैच का रुख काफी जल्द पलट सकते हैं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से भारत को हरा दिया था। जीत के लिए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 69.2 ओवर में सिर्फ 202 बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारतीय टीम एक समय जीत की स्थिति में थी और उनके पास करीब 200 रनों की बढ़त थी लेकिन ओली पोप ने जबरदस्त पारी खेलते हुए भारत से ये मुकाबला छीन लिया था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत के साथ वापसी की जाए।