केवल 310 लोगों ने...सरफराज खान को डेब्यू कैप देते समय अनिल कुंबले ने युवा बल्लेबाज को दी बड़ी सलाह

सरफराज खान को अनिल कुंबले ने दिया डेब्यू कैप (Photo Credit - BCCI)
सरफराज खान को अनिल कुंबले ने दिया डेब्यू कैप (Photo Credit - BCCI)

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लंबे समय के बाद इंडियन टीम की तरफ से डेब्यू का मौका मिला। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। सरफराज खान को अपना डेब्यू टेस्ट कैप टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले से मिला। सरफराज को उनका डेब्यू कैप देते समय अनिल कुंबले ने उन्हें बड़ी सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये आपके लंबे करियर का आगाज है और आपसे पहले केवल 310 लोगों ने ही भारत के लिए टेस्ट मुकाबला खेला है।

सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने 2022/23 के रणजी ट्रॉफी सीजन में छह मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक शामिल थे। इससे पिछला सीजन सरफराज खान का और शानदार रहा था। तब उन्‍होंने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे। इसी वजह से उनका चयन भारतीय टीम में किया गया और अब उन्हें खेलने का भी मौका मिल रहा है।

आपके लंबे करियर का ये आगाज है - अनिल कुंबले

बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अनिल कुंबले ने सरफराज को उनका डेब्यू कैप देते समय बड़ी सलाह दी। उन्होंने कहा,

सर्फू, मुझे आप पर काफी गर्व है। जिस तरह से आप यहां तक पहुंचे हैं, वो काबिलेतारीफ है। आपने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर आपके पिता और पूरी फैमिली को काफी गर्व हो रहा होगा। आपने काफी कड़ी मेहनत की है और कई बार आपको निराश भी होना पड़ा लेकिन इसके बावजूद आप डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहे। उम्मीद है कि आज आप कई सारी यादें बनाएंगे। ये एक लंबे करियर का आगाज है। आपसे पहले केवल 310 लोगों ने ही खेला है। आगे के लिए शुभकामनाएं।

सरफराज खान के डेब्यू के समय उनका परिवार वहां मौजूद था। उनके पिता और सरफराज की पत्नी राजकोट में स्टेडियम में मौजूद रहीं और इस दौरान वो काफी भावुक नजर आए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now