पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारतीय गेंदबाजों की बॉडी लैंग्वेज पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि खेल के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के अलावा सभी भारतीय बॉलर्स की बॉडी लैंग्वेज सही नहीं थी और इसमें आक्रामकता की कमी थी। उन्होंने कहा कि जब पिच से मदद नहीं मिल रही होती है तो फिर पर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त कोशिश करनी होती है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा नहीं किया।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन 119/3 से आगे खेलते हुए 391 रन बना दिए और भारतीय टीम से बढ़त भी हासिल कर ली। कप्तान जो रूट ने 180 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मोहम्मद सिराज ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। हालांकि जसप्रीत बुमराह जैसा दिग्गज गेंदबाज एक भी विकेट हासिल नहीं कर सका।
भारतीय गेंदबाजों ने आक्रामकता के साथ बॉलिंग नहीं की - सलमान बट्ट
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
भारत के पास बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है लेकिन जो रूट के सामने सभी असहाय दिखे। केवल मोहम्मद सिराज ने ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। बाकी सभी भारतीय गेंदबाजों की बॉडी लैंग्वेज एकदम फ्लैट थी। जब पिच से मदद ना मिल रही हो तो फिर आपको अपने एट्टीट्यूड, लेंथ और आक्रामकता से मौके बनाने होते हैं लेकिन इसकी कमी दिखी। भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया था और इंग्लैंड के ऊपर दबाव भी था लेकिन भारतीय गेंदबाजों के अंदर वो आक्रामकता नहीं दिखी जिसकी जरूरत थी। सिराज ने काफी कोशिश की लेकिन अन्य गेंदबाज काफी ढीले रहे। काफी सारा श्रेय जो रूट को भी जाता है।
सलमान बट्ट के मुताबिक अगर भारतीय टीम खेल के चौथे दिन जबरदस्त बैटिंग करे तो मैच में अभी भी वापसी कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर भारत 270 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रख दे तो फिर मेजबान टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय टीम को अभी अपनी दूसरी पारी की शुरूआत करनी है।