ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बैटिंग ऑर्डर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अजिंक्य रहाणे को क्यों बचा रहा है।
दानिश कनेरिया के मुताबिक अगर रहाणे फॉर्म में नहीं थे तो फिर उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव या फिर हनुमा विहारी को मौका मिलना चाहिए था। अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में कनेरिया ने कहा कि रहाणे को बल्लेबाजी में डिमोट करने से विरोधी टीम को गलत संदेश जाएगा।
दानिश कनेरिया ने कहा "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अजिंक्य रहाणे को क्यों बचाया जा रहा है। अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो फिर हनुमा विहारी और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को मौका देना चाहिए था। रहाणे फॉर्म में नहीं हैं और उन्हें नहीं पता है कि उनका ऑफ स्टंप कहां पर है। अगर आपको पता है कि एक प्लेयर का फॉर्म ठीक नहीं है तो फिर आपको उसे टीम से बाहर कर देना चाहिए। आप विरोधी टीम को ये मैसेज दे रहे हैं कि उस बल्लेबाज को आप बचा रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे हैं
अजिंक्य रहाणे की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीरीज में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। वो लगातार फ्लॉप होते रहे हैं।चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 61 रनों की पारी केवल लॉर्ड्स टेस्ट में खेली थी और टीम की जीत में योगदान दिया, लेकिन बाकी मैचों में वह बुरी तरह फ्लॉप रहें हैं। अजिंक्य रहाणे की ख़राब बल्लेबाजी के कारण उनके स्थान पर रविन्द्र जडेजा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा रहा है।
अजिंक्य रहाणे इस साल अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं और उनका ख़राब फॉर्म कई बार भारत के लिए परेशानी का सबब बना है।