पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के पहले दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में कोई भी टीम 78 रन पर ऑल आउट हो सकती है लेकिन हैरानी की बात ये है कि भारतीय टीम इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं ले पाई। इंजमाम के मुताबिक अभी तक मेजबान टीम के भी 5 विकेट गिर जाने चाहिए थे।
भारतीय टीम हेडिंग्ले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 78 रन पर सिमट गई। टीम पूरे दो सेशन भी नहीं खेल पाई और 100 रनों की भीतर ही ऑल आउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 120 रन बना लिए हैं और उन्होंने 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
ये काफी अजीब है कि भारतीय टीम एक भी विकेट नहीं ले पाई - इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक के मुताबिक अगर भारतीय टीम के विकेट गिरे थे तो इंग्लैंड के भी विकेट गिरने चाहिए थे।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा "इंग्लैंड की परिस्थितियों में 78 रन पर ऑलआउट होना कोई हैरानी की बात नहीं है। लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के भी 5 विकेट गिर जाने चाहिए थे। ये काफी हैरान करने वाली बात है कि भारतीय टीम 78 रन पर ही आउट हो गई और इंग्लैंड के एक भी खिलाड़ी को आउट नहीं कर पाए।"
भारतीय टीम मुकाबले में इस वक्त काफी मुश्किल स्थिति में है। अगर उन्हें वापसी करनी है तो फिर इंग्लैंड को जल्द से जल्द समेटना होगा। इसके अलावा दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी।
इससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी भारतीय टीम के बल्लेबाजी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त दबाव बनाया और भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। जब विकेट गिरने लगते हैं तो फिर स्कोरबोर्ड अपने आप ही रुक जाता है।