Social Media Reaction on Team India Win: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमान इंग्लैंड को बुरी तरह से परास्त कर दिया है। दोनों ही टीमों के बीच अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 142 रन के बड़े अंतर से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।
भारत ने अहमदाबाद वनडे में इंग्लैंड को 142 रनों से दी मात
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेलने उतरी। जहां भारत ने एक के बाद एक लगातार तीनों ही मैच अपने नाम कर लिए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद इंग्लिश टीम के अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बूते 34.2 ओवर में ही सिर्फ 214 रन के स्कोर पर समेट दिया।
टीम इंडिया के जबरदस्त प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हो गए हैं। इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में पटखनी देने के बाद अब भारत ने वनडे सीरीज को भी आसानी से अपने नाम कर लिया। इस शानदार जीत को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस जीत को लेकर फैंस का दिल खुश हो गया और वो टीम इंडिया के लिए सलाम ठोक रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं टीम की जीत के बाद कैसा है फैंस का रिएक्शन।
(शानदार सीरीज जीत! रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार थी- शांत, स्ट्रेटेजिक और इंस्पायर। गिल के शतक और कोहली ने मंच तैयार किया, जबकि श्रेयस ने शानदार तरीके से कमान संभाली। कुलदीप की गेंद पर जादू और शमी के तेजतर्रार स्पेल ने इंग्लैंड को तहस-नहस कर दिया। एक प्रभावशाली प्रदर्शन, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि टीम इंडिया क्यों एक ताकत है!)
(ये सीरीज लंबे समय तक याद रहेगी)
(इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक आप आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट या साइकिल में वास्तव में अपने आप को नहीं आंकते)
(मेन इन ब्ल्यू चैंपियन ट्रॉफी के साथ इतिहास रचेगा)
(सुपर-डुपर क्लीन स्वीप)
(बड़ी जीत के लिए बधाई, आगामी चैंपियनशिप मैचों में इन खिलाड़ियों को देखना दिलचस्प नहीं, 1960 के दशक से ही भारत हमेशा घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है)
(भारतीय टीम के प्रभावशाली प्रदर्शन से प्रभावित हूँ। भारत को CT फ़ाइनल की मेजबानी भी करने दें। टीम इंडिया को शुभकामनाएं। जसप्रीत बुमराह बहुत याद आएंगे)
(रोहित शर्मा: वाइटवॉश किंग)
(आइए इस फॉर्म को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी जारी रखें)