इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में रोहित शर्मा ने एक बार फिर भारत के लिए बेहतरीन बैटिंग की। अर्धशतक बनाने के बाद रोहित शर्मा 59 रन के निजी स्कोर पर अम्पायर्स कॉल पर आउट हो गए। रिव्यू में साफ दिखाई दिया कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। गेंद विकेट की लाइन में पिच हुई और इम्पैक्ट में अंदर था लेकिन विकेट पर हिट नहीं हो रही थी। तीसरे अम्पायर ने अम्पायर्स कॉल के बारे में बताते हुए रोहित शर्मा को आउट देने का निर्णय लिया और रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि फैन्स ने ट्विटर पर इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया और डीआरएस पर ही सवाल खड़े कर दिए।
(रोहित शर्मा के लिए बुरा लग रहा है, निश्चित रूप से सीरीज में भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं, आशा है कि सीरीज में वह पहली टेस्ट सेंचुरी जड़ेंगे)
(अम्पायर को भी बड़ी स्क्रीन पर देखकर आउट देते हुए बुरा लगा होगा)
(यह कैसे अम्पायर्स कॉल हो सकता है, देखकर बुरा लग रहा है)
(यह कैसे आउट दिया जा सकता है)
(अम्पायर्स कॉल और बेकार DRS)
(रोहित शर्मा अम्पायर्स कॉल से आउट हुए और इन बेवकूफ अम्पायरों ने पिछले मैच में कम से कम तीन बार जो रूट को बचाया था)
(बॉल साफ़ तौर पर विकेट को मिस कर रही थी, यह कैसा अम्पायर्स कॉल है)