रोहित शर्मा के खराब शॉट खेलकर आउट होने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

England v India - First LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - First LV= Insurance Test Match: Day Two

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के दूसरे सेशन में बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन लंच से पहले सेशन के अंतिम ओवर में रोहित शर्मा 36 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रोहित शर्मा एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए जिसकी जरूरत नहीं थी और फैन्स को इस बात से गुस्सा आया। ट्विटर पर लोगों ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कई बड़ी बातें कही। कुछ लोगों ने कहा कि रोहित शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना पाते। कई लोगों ने उनके शॉट को लेकर प्रतिक्रिया दी। ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं इस मामले में देखने को मिली। लंच तक भारत ने 97/1 का स्कोर बनाया।

(रोहित शर्मा लंच से पहले अंतिम ओवर में आउट हो गए, 100 से ज्यादा गेंद खेली लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए)

(सत्र के आखिरी ओवर में शॉर्ट बॉल मारने की दुनिया में कोई जरूरत नहीं है। बस डक करें और गेंदबाज को लगातार बाउंसर करने की कड़ी मेहनत करने दें। रोहित की आक्रामक शॉट खेलने की प्रवृत्ति के कारण उन्हें विदेशी परिस्थितियों में बड़े रन बनाने से रोकती है।)

(रोहित को अपनी कलाइयाँ घूमानी सीखनी होगी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कहा था)

(रोहित शर्मा के अलावा हर किसी को उनके विकेट की वैल्यू पता है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma