Harshit Rana on T20I debut: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे टी20 मैच में 15 रन से हरा दिया। पुणे में खेले गए इस टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए युवा स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत के नायक बने। लेकिन इस मैच में हर्षित राणा का बड़ा अजीब सा डेब्यू रहा। क्योंकि वो एक वक्त तो टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे और उन्हें बीच मैच में ये मौका मिला।
जी हां...पुणे में खेले गए इस मैच में हर्षित राणा टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को बीच मैच में गेंद लगी और कन्कशन के रूप में उनके स्थान पर हर्षित राणा को मौका मिला और उन्होंने पहले ही मैच में जबरदस्त गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 4 ओवर में सिर्फ 33 रन खर्च कर 3 विकेट निकाले और इंग्लैंड से जबड़े से ही जीत छीन लिया।
ड्रीम डेब्यू पर बोले हर्षित राणा
अपने डेब्यू मैच में ही जबरदस्त कमाल दिखाने के बाद हर्षित राणा काफी खुश हैं और उन्होंने मैच के बाद अपने इस ड्रीम डेब्यू को लेकर खास बात कही। हर्षित राणा ने बीसीसीआई टीवी के साथ बात करते हुए कहा कि,
"मेरे मन में था कि एक दिन टीम इंडिया को मैच जिताउंगा। मतलब मुझे मैच पलटना है। अच्छा लग रहा है कि मैं एकदम से बीच में आया और टीम के लिए अपना योगदान दिया।"
हर्षित राणा ने भी माना अजीब तरीके से हुआ उनका डेब्यू
उन्होंने अपने डेब्यू के तरीके को लेकर कहा कि
"हां थोड़ा अजीब डेब्यू था कि एकदम से पता चला। लेकिन कोई प्रोब्लम नहीं है उस बारे में क्योंकि बहुत मेहनत की है कि कभी भी मौका मिलेगा तो अपने देश के लिए डिलीवर करूंगा। मौका मिलने की बात है कि मुझे कभी भी मौका मिलेगा तो मैं कभी भी डिलीवर करूंगा मुझे कभी इंतजार नहीं करना है।"
"इससे ज्यादा अच्छा मोमेंट कोई हो नहीं सकता है कि मैं अपने देश की जर्सी पहनकर मैच खेल रहा हूं। मेरा डेब्यू विकेट हमेशा यादगार रहेगा।"