IND vs ENG : हर्षित राणा ने डेब्यू में किया कमाल, एक ही ओवर में झटके 2 विकेट; यशस्वी जायसवाल ने भी निभाई अहम भूमिका

हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल (Photo Credit_Getty)
हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल (Photo Credit_Getty)

Harshit Rana and Yashasvi Rock in their Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। 5 मैचों की टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच इस वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। गुरुवार को खेले जा रहे इस पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ी हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया और दोनों ने डेब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया।

Ad

हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू पर किया कमाल

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हर्षित राणा को पहली बार वनडे खेलने का मौका मिला। उनकी शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं रही। लेकिन उन्होंने बाद में आकर एक ही ओवर में 2 विकेट निकालकर महफिल लूट ली। इतना ही नहीं हर्षित राणा के साथ एक और डेब्यूटंट यशस्वी जायसवाल ने बैटिंग आने से पहले ही अपने एक जबरदस्त कैच से डेब्यू का दिन बना दिया।

Ad

इस मैच में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और बेन डकेट ने जबरदस्त शुरुआत दिलायी। और हर्षित राणा के एक ओवर में तो 26 रन कूटे। इसके बाद इस युवा तेज गेंदबाज के लिए वापसी करना आसान नहीं था। लेकिन अपने दूसरे स्पेल के पहले ही ओवर में उन्होंने इंग्लैंड के 2 विकेट निकाले। पहले तो उन्होंने बेन डकेट को चलता किया।

हर्षित ने एक ही ओवर में निकाले 2 विकेट, यशस्वी का सुपरमैन वाला कैच

पारी के 10वें ओवर में बेन डकेट ने एक शॉट मिडविकेट की तरफ हवा में खेला। लेकिन डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने पीछे की तरफ भागते हुए हवा में गोता लगाकर शानदार कैच पकड़ा। यानी भारत के लिए इस डेब्यू कर रही जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। इसके बाद हर्षित ने इसी ओवर में अंतिम गेंद पर हैरी ब्रूक को खाता भी नहीं खोलने दिया और उन्हें चलता किया। हर्षित ने डेब्यू मैच में एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर ड्रीम स्टार्ट किया। जिसमें दूसरे डेब्यूटंट यशस्वी के कैच का भी खास योगदान रहा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications