'दिमाग किधर है तेरा' हर्षित राणा के ऊपर भड़के रोहित शर्मा, इस हरकत के लिए लगाई फटकार; वीडियो आया सामने

रोहित शर्मा और हर्षित राणा (Photo Credit_bcci.tv)
रोहित शर्मा और हर्षित राणा (Photo Credit_bcci.tv)

Rohit Sharma got angry at Harshit Rana: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का रोमांच जारी है। यहां टीम इंडिया ने सीरीज के नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच को जीतने के बाद कटक में खेले जा रहे दूसरे मैच में अपना दम दिखाने उतरी है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी की। दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

हर्षित राणा पर निकला हिटमैन का गुस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नागपुर वनडे मैच में अपने डेब्यू पर ही कमाल का प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा दूसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लपेटे में आ गए। जहां इस मैच में हर्षित राणा ने एक ऐसी हरकत कर दी। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का पारा गर्म हो गया और इस युवा खिलाड़ी को जमकर सुना दी।

जी हां... कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे इस दूसरे वनडे मैच के दौरान हर्षित राणा ने एक भारी गलती कर दी। जिसके बाद रोहित शर्मा को उन पर खतरनाक गुस्सा आ गया। दरअसल हुआ यूं कि इंग्लैंड की पारी को 32वां ओवर चल रहा था। जिसे हर्षित राणा डाल रहे थे। इस ओवर में हर्षित ने शानदार गेंदबाजी की और पहली चार गेंदों में कोई रन नहीं दिया।

ओवर थ्रो के 4 रन गिफ्ट में देने पर रोहित ने लगाई हर्षित को फटकार

इसके बाद ओवर की 5वीं गेंद भी बढ़िया रही और इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने उस गेंद को फॉलो थ्रू में खेल दिया। जहां हर्षित राणा ने अपनी गेंद पर फील्ड करने के बाद विकेट की तरफ जोर से थ्रो किया। गेंद विकेटकीपर को बीट करती हुई पीछे की तरफ बाउन्ड्री लाइन के पार चली गई। जिससे इंग्लैंड को तोहफे में 4 रन मिल गए।

इसके बाद तो कैप्टन कूल रोहित शर्मा का पारा चढ़ गया और वो हर्षित राणा पर झल्ला गए। उन्होंने राणा को फटकार लगाते हुए गुस्से में कहा कि “दिमाग है तेरे में” इसके बाद हर्षित राणा चुपचाप बॉलिंग एंड पर चले गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications