मैनचेस्टर टेस्ट मैच (IND vs ENG) से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और इसी वजह से अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच अपने तय शेड्यूल के मुताबिक हो सकता है। इससे पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे लेकिन अब अच्छी खबर ये है कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आया है। असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार को पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी खिलाड़ियों का प्रैक्टिस कैंसल कर दिया गया था और उन्हें होटल रूम में ही रहने के लिए कहा गया था। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि शायद मैनचेस्टर टेस्ट मैच कैंसिल हो जाए। हालांकि प्लेयर्स के कोरोना निगेटिव आने के बाद मैच तय समय पर होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है।BREAKING: India's playing squad have all received negative PCR results after assistant physio Yogesh Parmar tested positive for Covid-19 pic.twitter.com/CC9UaWj9CZ— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 9, 2021टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ हुआ था कोरोना का शिकारइससे पहले ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री और दो सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भरत अरुण और आर श्रीधर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इसलिए उन्हें मैदान पर भी नहीं आने दिया था। इसके बाद इन सभी के RTPCR टेस्ट हुए, जिसमें ये सभी सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गाये और इन्हें लंदन में ही रुकने के आदेश दिए गए थे। जहां यह सभी सदस्य 14 दिन की क्वारंटाइन प्रक्रिया में हैं।भारतीय टीम ने सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ओवल के मैदान पर इतिहास रचा था और 157 रनों से मुकाबला अपना नाम किया था। भारतीय टीम सीरीज में इस वक्त 2-1 से आगे है और आखिरी मुकाबले को भी वो अपने नाम करना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।