Indian Team Predicted Playing 11 : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने पहले दोनों ही मैच जीत लिए हैं। अगर टीम इंडिया एक और मैच अपने नाम करती है तो फिर सीरीज भी जीत लेगी। वहीं अब दोनों देशों के बीच तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। भारत यहां पर सीरीज अपने नाम कर सकता है और इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी कर सकती है। ऐसे में इंडियन टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बड़ा बदलाव देखने क मिल सकता है। हम आपको बताते हैं कि भारत किन 11 प्लेयर्स के साथ मैदान में उतर सकता है।
सलामी जोड़ी की अगर बात करें तो इसमें बदलाव की संभावना कम ही है। संजू सैमसन अभी तक दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं लेकिन शायद ही उन्हें ड्रॉप किया जाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आएंगे। तिलक वर्मा ने पिछले मुकाबले में तूफानी पारी खेल टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी।
ध्रुव जुरेल की जगह शिवम दुबे की हो सकती है एंट्री
इसके बाद एक बड़ा बदलाव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में देखने को मिल सकता है। ध्रुव जुरेल जिन्हें पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्हें ड्रॉप करके शिवम दुबे को खिलाया जा सकता है। शिवम दुबे के आने से भारतीय टीम को गेंदबाजी का भी एक और ऑप्शन मिल जाएगा। दुबे बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी अच्छी तरह से कर लेते हैं। ऐसे में उनके आने से दोनों ही डिपार्टमेंट मजबूत होगा। इसके बाद हार्दिक पांड्या एक और ऑलराउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे।
इसके बाद प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से चार स्पिनर्स नजर आ सकते हैं। वहीं एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं। मोहम्मद शमी को शायद अभी भी मौका ना मिले। हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन तीसरे टी20 मैच के लिए क्या हो सकती है।
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह