जसप्रीत बुमराह ने ओवल टेस्ट मैच में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG में अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बुमराह ने कहा है कि विराट कोहली से उन्होंने खुद गेंदबाजी करने के लिए कहा था ताकि वो इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव डाल सकें।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने ओवल टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को एक बड़े अंतर से जीत दिला दी। खासकर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखने लायक थी। उन्होंने बेहतरीन तरीके से गेंद को रिवर्स स्विंग कराया और जबरदस्त यॉर्कर गेंदें डाली। उनके खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मैंने विराट कोहली से खुद गेंदबाजी करने के लिए कहा था - जसप्रीत बुमराह

मैच के बाद दोनों ही टीमों के कप्तानों ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। वहीं बुमराह ने बताया कि उन्होंने खुद विराट कोहली से कहा था कि वो गेंदबाजी करना चाहते हैं। मैच के बाद भारत के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा,

लंच के बाद हमारी रणनीति इंग्लैंड के ऊपर ज्यादा से ज्यादा दबाव बनाने की थी। हमें एक बेहतरीन शुरूआत की जरूरत थी। अगर आप काफी ज्यादा रन दे देते हैं तो फिर वो मोमेंटम चला जाता है और आप विकेट नहीं निकाल पाते हैं। इसलिए मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि मुझे सिर्फ दबाव बनाना है और इसके बाद कुछ भी हो सकता है। हमें खुद के ऊपर काफी विश्वास था। विकेट काफी फ्लैट थी। यहां पर गेंदबाजी के लिए काफी धैर्य और कंट्रोल की जरूरत थी।

वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी की तारीफ की। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में उन्होंने कहा,

बुमराह एक शानदार गेंदबाज है और हमें वास्तविक होकर स्वीकार करना चाहिए कि उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने गेंद को रिवर्स किया। मुझे लगता है कि बुमराह का स्पेल ही गेम का असली टर्निंग पॉइंट है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की।

Quick Links