भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं और इस मामले में पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
कपिल देव के नाम भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने महज 25 मैचों में ही ये कारनामा किया था। हालांकि जसप्रीत बुमराह 22 मैचों में ही 95 विकेट चटका चुके हैं और अगर हेडिंग्ले टेस्ट मैच में वो 5 विकेट और चटका देते हैं तो फिर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
जसप्रीत बुमराह इसके अलावा 100 टेस्ट विकेट लेने वाले 23वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। दूसरे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और वो उसी तरह का परफॉर्मेंस हेडिंग्ले में भी करना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह वेंकटेश प्रसाद और मनोज प्रभाकर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 96 विकेट चटकाए थे।
जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यू से ही शानदार प्रदर्शन किया है
बुमराह ने 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और तब से लेकर अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। कई मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई।
कुछ महीने पहले ही वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट चटकाएंगे। उन्होंने कहा था कि अगर बुमराह अपने आपको फिट रखते हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो वो भी 400 विकेट टेस्ट क्रिकेट में ले सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में अगर 400 विकेट लेने की बात करें तो इस आंकड़े तक केवल 10 ही तेज गेंदबाज पहुंच पाए हैं। जेम्स एंडरसन 629 विकेटों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। बुमराह की अगर बात करें तो उनके नाम 22 टेस्ट मैचों में अभी 95 विकेट हैं। अब देखना ये है कि बुमराह ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं।