यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के बाद जोस बटलर की आई प्रतिक्रिया, IPL के साथी ओपनर को लेकर दिया बड़ा बयान

India  v England - 3rd Test Match: Day Four
India v England - 3rd Test Match: Day Four

इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के दोहरे शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जोस बटलर ने कहा यशस्वी जायसवाल को वो सबकुछ मिल रहा है, जिसके वो हकदार हैं। बटलर के मुताबिक उन्हें बुरा लग रहा है कि बटलर ने ये दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया लेकिन वो इसके हकदार हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में बेहतरीन दोहरा शतक लगाया। जायसवाल ने 236 गेंद पर 14 चौके और 12 छक्के की मदद से 214 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

यशस्वी जायसवाल इस दोहरे शतक के हकदार हैं - जोस बटलर

यशस्वी जायसवाल की इस पारी से जोस बटलर काफी ज्यादा खुश हैं। बटलर और यशस्वी दोनों आईपीएल में एकसाथ खेलते हैं और पारी की शुरुआत करते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कहा,

बुरा लग रहा है कि यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ये दोहरा शतक लगाया लेकिन ये मेरे लिए काफी मुश्किल होगा कि उनके लिए खुशी ना जताऊं। यशस्वी के पास जितना टैलेंट है, उसे देखते हुए वो इसके हकदार हैं। उनके अंदर वो रनों की भूख है और काम करने का तरीका जबरदस्त है। वो एक स्टार प्लेयर हैं।

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में यशस्वी जायसवाल पहले स्थान पर आ गए हैं। मौजूदा सीरीज में यशस्वी 22 छक्के लगा चुके हैं और वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 20 या उससे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा किया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 19 छक्के लगाए थे।

Quick Links