"अगर भारतीय टीम पूरे दिन बल्लेबाजी करे तो उनके जीतने के चांस ज्यादा रहेंगे"

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं

ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) को लेकर इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पूरे तीसरे दिन बल्लेबाजी करने में सक्षम रही तो वो इस मैच को जीत सकते हैं। माइकल वॉन के मुताबिक पहला एक घंटा काफी अहम होगा।

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम फ़िलहाल इंग्लैंड से 56 रन पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए थे और भारत से कुल 99 रनों की बढ़त हासिल की थी।

भारतीय टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड पर दबाव डाल सकती है - माइकल वॉन

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Two
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Two

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा कि दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करके भारतीय टीम के पास बढ़त लेने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि तीसरे दिन 270 रन और बनेंगे। अगर भारत ने पूरे दिन बल्लेबाजी की तो फिर वो इस टेस्ट मैच को जीतने की रेस में आगे निकल जाएंगे। लेकिन सवाल ये है कि क्या वो पूरे दिन बैटिंग कर सकते हैं। पहला एक घंटा काफी अहम होता है क्योंकि गेंद उस दौरान हरकत करेगी। पहले दो दिन भी हमने ऐसा ही देखा था। अगर भारतीय टीम ने पहला एक घंटा अच्छी तरह से खेल लिया तो फिर वो फेवरिट बन जाएंगे।

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी कहा था कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को वापसी का मौका दे दिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तीसरे दिन शानदार बैटिंग करके भारतीय टीम जोरदार वापसी कर सकती है।

आपको बता दें कि दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी हुई है। तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए कंडीशंस काफी अच्छे होते हैं और इसी वजह से भारत एक बड़ा स्कोर अपनी दूसरी पारी में बना सकता है।

Quick Links