मोहम्मद सिराज ने बताया कि विकेट लेने के बाद वो मुंह पर उंगली रखकर क्यों सेलिब्रेट करते हैं 

England v India - Second Test Match: Day Three
England v India - Second Test Match: Day Three

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बताया है कि वो विकेट लेने के बाद अपने मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा क्यों करते हैं। सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) के दौरान कई बार ऐसा किया और अब इसके पीछे की बड़ी वजह उन्होंने बताई है।

तीसरे दिन के खेल के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद सिराज ने अपने सेलिब्रेशन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

ये सेलिब्रेशन मेरे हेटर्स (आलोचकों) के लिए है क्योंकि वो मेरे बारे में काफी कुछ कहा करते थे कि मैं ये नहीं कर सकता वो नहीं कर सकता। इसलिए मैं केवल अपनी गेंद से बात करूंगा और ये मेरे सेलिब्रेशन का नया तरीका है।

मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को आउट किया

मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अभी तक जबरदस्त गेंदबाजी की है। पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए। सिराज ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने तीसरे दिन 119/3 से आगे खेलते हुए 391 रन बना दिए और भारतीय टीम से बढ़त भी हासिल कर ली। कप्तान जो रूट ने 180 रनों की जबरदस्त पारी खेली।मोहम्मद सिराज के अलावा बाकी भारतीय गेंदबाज उतनी अच्छी बॉलिंग नहीं कर पाए।

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सलमान बट्ट ने भी मोहम्मद सिराज के गेंदबाजी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि तीसरे दिन मोहम्मद सिराज के अलावा सभी भारतीय बॉलर्स की बॉडी लैंग्वेज सही नहीं थी। उन्होंने कहा,

भारत के पास बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है लेकिन जो रूट के सामने सभी असहाय दिखे। केवल मोहम्मद सिराज ने ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। बाकी सभी भारतीय गेंदबाजों की बॉडी लैंग्वेज एकदम फ्लैट थी। जब पिच से मदद ना मिल रही हो तो फिर आपको अपने एट्टीट्यूड, लेंथ और आक्रामकता से मौके बनाने होते हैं लेकिन इसकी कमी दिखी। सिराज ने काफी कोशिश की लेकिन अन्य गेंदबाज काफी ढीले रहे। काफी सारा श्रेय जो रूट को भी जाता है

Quick Links