तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच (IND vs ENG) के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। उन्हें भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है और वो अब डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए मुकेश कुमार को टीम से रिलीज किए जाने की जानकारी दी।
मुकेश कुमार को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। हालांकि उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। उनसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी भी नहीं कराई गई थी। तीसरे टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद सिराज ने टीम में वापसी की थी और इसी वजह से मुकेश कुमार को ड्रॉप करके सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
बंगाल के लिए रणजी मैच खेलेंगे मुकेश कुमार
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर मोहम्मद सिराज को टीम से रिलीज किए जाने के बारे में जानकारी दी। बोर्ड ने अपने बयान में कहा,
मुकेश कुमार को राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से इंडियन टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।वो अब अपनी रणजी टीम बंगाल को ज्वॉइन करेंगे, जहां पर उन्हें टीम के लिए अगला मैच खेलना है। वो रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की तरफ से दो खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे हैं। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला है। अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है, जबकि मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।