रजत पाटीदार को जहीर खान से मिला डेब्यू कैप, दिग्गज गेंदबाज ने युवा बल्लेबाज को दिया अहम सुझाव

India Net Session
रजत पाटीदार को मिला खेलने का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। केएल राहुल के बाहर होने के बाद रजत पाटीदार को भारत के प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है। रजत पाटीदार को उनका डेब्यू कैप भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान के हाथों मिला और इस दौरान जहीर खान ने उन्हें सफलता का मंत्र भी दिया।

हैदराबाद टेस्ट के बाद रविंद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी और केएल राहुल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए। इनकी जगह बीसीसीआई ने स्क्वाड में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया। वहीं, रजत पाटीदार को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में पहले दो टेस्ट में मौका मिला था।

जहीर खान ने रजत पाटीदार को दिया खास संदेश

रजत पाटीदार को दूसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि रजत पाटीदार अपना डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले रजत को अपना डेब्यू कैप जहीर खान से मिला था। डेब्यू कैप देते समय जहीर खान ने रजत पाटीदार से कहा,

रजत पाटीदार आपके डेब्यू के लिए शुभकामनाएं। टेस्ट मैच लेवल पर अपने देश के लिए खेलना काफी खास लम्हा होता है। इसलिए इस मैच को यादगार बनाइए। अपने आपको मैदान में खुलकर एक्सप्रेस कीजिए और मैं यही दुआ करता हूं कि आपका करियर काफी शानदार रहे। पूरी टीम के लिए भी यही चीज लागू होती है।

आपको बता दें कि रजत पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए लाल गेंद के फॉर्मेट में काफी सारे रन बनाये हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टूर मैच और पहले अनाधिकारिक टेस्ट में शतक जड़ा था। रजत पाटीदार काफी समय से घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे और अब जाकर उन्हें खेलने का मौका मिला है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now