हेडिंग्ले टेस्ट मैच (IND vs ENG) के पहले दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खराब परफॉर्मेंस को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रमीज राजा के मुताबिक लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद शायद भारतीय टीम ने चीजों को हल्के में ले लिया था और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
रमीज राजा ने कहा कि क्रिकेट में हर दिन एक जैसा नहीं रहता है। अगर आपने किसी मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है तो जरूरी नहीं है कि अगले ही मुकाबले में वैसा ही परफॉर्मेंस आप दोहरा पाएं। रमीज राजा के मुताबिक भारतीय टीम इस टेस्ट मैच से पूरी तरह से बाहर होने के कगार पर खड़ी है।
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा "किसने सोचा था कि लॉर्ड्स में बेहतरीन जीत हासिल करने के बाद इंडियन टीम हेडिंग्ले में खुद के लिए ही गड्ढा खोद लेगी। क्रिकेट आपको बराबर कर देता है और आप उसे हल्के में नहीं ले सकते हैं।"
रमीज राजा ने विराट कोहली के पहले बैटिंग करने के फैसले को भी गलत बताया
रमीज राजा ने विराट कोहली के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले दिन सुबह इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलनी थी लेकिन कप्तान कोहली ने बैटिंग का फैसला कर लिया। उनके मुताबिक थिंक-टैंक का ये काम होता है कि पिच के मामले में कप्तान की मदद करें।
उन्होंने आगे कहा "थिंक टैंक का काम होता है कि पिच को रीड करें और सही जानकारी अपने कप्तान को दें ताकि उनका काम आसान हो जाए। उनका काम ये भी होता है कि अपने कप्तान को बताएं कि टॉस जीतने के बाद क्या करना है।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतकर आ रही थी और इसी वजह से उनके हौंसले बुलंद थे। सबको लगा कि तीसरे टेस्ट मैच में भी मेहमान टीम का पलड़ा भारी रहेगा। कप्तान विराट कोहली ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर ऑल आउट हो गई।