Rohit Sharma Angry on DJ : भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल की। 3 मैचों की वनडे सीरीज के इस दूसरे मैच में टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में फॉर्म में वापसी की और तूफानी शतक से भारतीय टीम को 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में हिटमैन रोहित शर्मा पर पूरे इंडियन क्रिकेट फैंस की नजरें थी। जहां उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोका। रोहित शर्मा ने लंबे समय के बाद इस मैच में वापसी करते हुए 90 गेंद में 12 चौके और 7 छक्के लगाकर 119 रन की तूफानी पारी खेली। इसके साथ ही हिटमैन ने पुराना अवतार फिर से अख्तियार कर लिया है।
रोहित शर्मा को आया डीजे वाले बाबू पर भयंकर गुस्सा
रोहित शर्मा ने इस मैच में तो अपनी बैटिंग से फैंस को खुश कर दिया। लेकिन हिटमैन को कटक के स्टेडियम में मौजूद डीजे वाले बाबू ने गुस्सा दिला दिया। जी हां... हिटमैन को मैच के दौरान डीजे वाले बाबू पर जबरदस्त गुस्सा आ गया और वो चिल्ला पड़े। जहां रोहित शर्मा ने डीजे को बंद करने को तक कह दिया।
दरअसल टीम इंडिया इंग्लैंड के 304 रन के स्कोर के जवाब में खेल रही थी। भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बढ़िया शुरुआत दिलायी। इस शुरुआत के बाद अचानक ही फ्लड लाइट्स बंद हो गई और मैच को रोकना पड़ा। मैच फिर से शुरू हुआ तो रोहित शर्मा एक बार फिर से अपनी नजरें जमाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जब वो लाइट्स ऑन होने के बाद बल्लेबाजी कर रहे थे तो जोर-जोर से डीजे बजने लगा। इस पर रोहित शर्मा का ध्यान भंग हो रहा था। ऐसे में वो डीजे की तरफ देखकर जोर से बंद करने के लिए चिल्लाए। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा जोर से बंद करने के लिए चिल्ला रहे हैं।